Nalanda

May 06 2024, 21:09

छिपकली गिरा हुआ दूध पीने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, मां की तबियत बिगड़ने पर सभी पहुंचे अस्पताल

नालंदा  : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव में सोमवार को छिपकली गिरा दूध पीने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। बिना देखे ही बच्चों के साथ महिला ने दूध व चाय पी लिया था। इसके बाद मां की तबीयत बिगड़ने लगी। तब महिला बच्चों संग इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची।

अस्पताल में चिकित्सकों की देख-रेख में नौ घंटे के इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गयी। सभी की स्थिति नियंत्रण में है।

इलाजरत रंजू देवी, सिंपी कुमारी, शिवम कुमार, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी व आशीष कुमार एक ही परिवार से हैं। महिला रंजू देवी ने बताया कि रविवार की रात दूध में छिपकली गिर गयी थी। सुबह में जल्दबाजी में बिना देखे ही बच्चों को हॉर्लिक्स के साथ दूध पीला स्कूल भेज दिया। खुद भी चाय बनाकर पी। इसके बाद महिला दूध पीने गयी। तब उसमें छिपकली मरी हुई मिली। थोड़ी देर बाद चक्कर आने लगा। तब बच्चों को स्कूल से बुलाकर अस्पताल पहुंची। वहां बच्चों ने पेट में जलन, दर्द व उल्टी की शिकायत डॉक्टर से की।

नालंदा से राज

Nalanda

May 06 2024, 18:08

कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार संजय राजेश ने मंदिर में की पूजा-अर्चना, वर्तमान सांसद पर साधा निशाना

नालंदा  : लोकसभा क्षेत्र से कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार संजय राजेश ने आज बिहारशरीफ के तुंगी गांव स्थित बाबा बिलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत के लिए आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।

संजय राजेश ने कहा कि पहले नालंदा में नीतीश कुमार का ही साम्राज्य चलता था और उन्होंने जिसे चाहा उसे जिताया। लेकिन अब वह बूढ़े हो गए हैं और राजनीति से संन्यास लेने का समय आ गया है। उन्होंने वर्तमान सांसद पर विकास न करने का आरोप लगाया।

अपनी प्राथमिकताओं पर बात करते हुए संजय राजेश ने कहा कि भ्रष्टाचार कम करना उनकी मुख्य प्राथमिकता है। इसके अलावा जिले में लाइब्रेरी बनाना और हर गांव में विवाह भवन बनवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा कि ब्लॉक से लेकर कलेक्ट्रेट तक हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है। सभी को मिनिमम स्तर पर लाने की जरूरत है, इसे कोई नहीं मिटा सकता। हम लोग इसके लिए कृत-संकल्पित हैं।

कर्पूरी जनता दल का चुनाव चिन्ह ट्रक छाप है। संजय राजेश ने पार्टी अध्यक्ष रामबदन राय को टिकट देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह अतिपिछड़ों की पार्टी है और वंचितों के हितों की लड़ाई लड़ी जा रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

May 06 2024, 16:54

सड़क हादसा में बाइक सवार नाना-नाती की मौत


नालंदा : जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के शक्कर बिगहा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार नाना-नाती की मौत हो गई। मृतक नाती पटना जिला के पालीगंज निवासी प्रवीण कुमार का पुत्र अंशु कुमार , जबकि नाना बुंदेलखंड निवासी खेयाली प्रसाद का पुत्र अरुण कुमार है। परिजनों ने बताया कि नाना-नाती मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवादा जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर खुदागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। खुदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने कहा कि शक्कर बिगहा मोड़ के समीप दुर्घटना की सूचना मिलने पर गश्ती वाहन को घटनास्थल पर भेजी गई। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है.

नालंदा से राज

Nalanda

May 06 2024, 09:20

*मोबाइल पर पति से विवाद के बाद महिला ने उठाया यह भयानक कदम, जहर खाकर दी जान*

नालंदा : जिले के गोखुलपुर थाना इलाके के खरथुआ गांव में एक महिला ने मोबाइल पर पति से विवाद के बाद जहर खाकर जान दे दी। मृतका कलेंद्र कुमार की पत्नी जसमती देवी है। रहुई थाना इलाके के निजाय गांव निवासी मृतका के भाई हृदय प्रसाद ने बताया कि परिवार वालो ने सूचना दिया कि उसकी बहन जहर खा ली इलाज के लिए अस्पताल जा रहे हैं। अस्पताल पहुंचने पर देखे कि उसकी हालत नाजुक है। परिवार वालों ने बताया कि रविवार को पति से मोबाइल पर घरखर्ची को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से आहत वह सामान खरीदने का बहाना कर बाजार गई। बाजार से लौटने के बाद कमरे में सोने चली गई। काफी देर तक जब वह नहीं उठी तो कमरे में देखा तो वह जमीन पर बेहोश गिरी हुई थी। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रोजी रोटी के लिए पति परदेस में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौप दी गई है। परिवार वाले जहर खाकर आत्महत्या की बात बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। नालंदा से राज

Nalanda

May 05 2024, 18:30

पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल बदले जाने पर चुनावी मुद्दा बनाने के मूड में हैं खैरा गांव के ग्रामीण

नालंदा : जिले के वेन प्रखंड के खैरा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को दूसरे जगह ले जाने पर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है । लोग लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाने के मूड में हैं ।

ग्रामीण संजय कुमार , सुरेश प्रसाद व अन्य ने बताया कि नियमानुसार पंचायत भवन उनके गांव में ही बनना चाहिए क्योंकि यह पंचायत का सबसे बड़ा गांव है। लेकिन प्रशासन द्वारा छोटे से धरनी घाम टोला में भवन का निर्माण कराया जा रहा है। "मतदान लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया जाता है। लेकिन यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है । इसलिए काफी नाराज है ।

ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन तुरंत निर्माण कार्य पर रोक लगाए खैरा पंचायत के 13 गांवों में से यही सबसे बड़ा रेवेन्यू गांव है और यहीं गैर-मजरूआ जमीन भी उपलब्ध है। इसके यहां बनने से कई गांव के लोगों को फायदा होगा।

नालंदा से राज

Nalanda

May 05 2024, 15:52

नीट की परीक्षा में फेल होने के डर से उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगा दी जान

नालंदा : जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के काठमांडू टोला में आज रविवार को नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने परीक्षा के दो घंटा पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। 

मृतक मंटू सिंह के 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गया ।

 परिवार के लोगों ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रहा था और आज ही नीट का परीक्षा देने के लिए जाना था । इसी बीच थोड़ा आराम करने के बहाने अपने कमरे में चला गया और दरबाजा अंदर से बंद कर लिया । 

काफी देर तक जब वह दरवाजा नहीं खोला तो परिजन खोलवाने का प्रयास किया । मगर दरवाजा नही खोला। इसके बाद परिवारवालों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो अंदर नजर देख सन्न रहे गए। 

छात्र का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें लिखा है कि नीट की परीक्षा नही निकाल सकते है। इसलिए आत्महत्या कर रहे है। 

घटना की जानकारी मिलते ही अस्थावां थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदस्य अस्पताल भेज दी है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

नालंदा से राज

Nalanda

May 05 2024, 14:17

नालंदा में दो बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रुप से घायल

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां अस्थावां थाना क्षेत्र मुस्तफ़ापुर गांव के मालती पेट्रोल पंप के निकट दो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया है। 

बताया जा रहा है कि मृतक अस्थावां के बलवापर गांव निवासी भरत भूषण उर्फ़ विनय कुमार का 18 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार घर से बिहारशरीफ संत बाबा के मंदिर में पूजा करने जा रहा था। जबकि दूसरा बाइक सवार बिहारशरीफ से अस्थावां की ओर जा रहा था। तभी दोनों की तेज़ रफ़्तार बाइक असंतुलित होकर टकरा गई। 

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के घायल को सदर अस्पताल बिहारशरीफ इलाज के लिए भेज मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट चुकी है। 

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरम मच गया। अचानक घर में चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे गांव में मातम का माहौल क़ायम हो गया।

नालंदा से राज

Nalanda

May 04 2024, 17:20

नालंदा: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच लोदीपुर पंचायत की निर्विरोध उपमुखिया बनी संजू कुमारी

नालंदा: एक ओर जहां पूरे देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत की संजू कुमारी निर्विरोध उपमुखिया बनी हैं। निर्वाचन की घोषणा के बाद उनके समर्थकों और ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि करीब दो महीना पहले वार्ड सदस्यों ने अविश्वास उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसमें फिर जनता की जीत है । 

इसी के आलोक में शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की देखरेख में नये उपमुखिया के लिए चुनाव कराया गया। सदस्यों ने रंजू कुमारी को निर्विरोध पुनः उपमुखिया चुन लिया है। 

निर्वाचन के बाद बीडीओ कुमार ने उन्हें उपमुखिया का प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

मुखिया इंदू देवी व उनके प्रतिनिधि बागीश भूषण ने बताया कि बैठक में भाग नहीं लेने का आरोप लगाकर पूर्व उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। शनिवार को बैठक में मौजूद सभी वार्ड सदस्यों ने रंजू कुमारी को उपमुखिया चुना। नयी उपमुखिया के नेतृत्व में पंचायत के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। मौके पर अंशु देवी, धर्मशीला देवी, सोनू कुमार, विनोद यादव, नौशाद, जीतेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

Nalanda

May 02 2024, 21:09

नालंदा - नवबिबाहिता की संदेहास्पद स्तिथि में मौत, मायके वाले जेवर की खातिर लगा रहे हत्या का आरोप

नालंदा थाना इलाके के तुलसीबीघा गांव में संदेहास्पद स्तिथि में महिला की मौत हो गई । मायके वाले जेवरात की खातिर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं । 3 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी । वह पिछले 5 दिनों से अपनी ननद के यहां तुलसीबीघा में रह रही थी ।

मृतका सारे थाना इलाके के गिलानी भैरोबीघा गांव निवासी सन्नी पासवान की 18 वर्षीया पत्नी गौरी देवी है । 

मानपुर थाना इलाके के विशुनपुर निवासी मृतका के पिता विजेंद्र पासवान ने बताया कि शादी के बाद से ही जेवरात के लिए उस पर दबाव बना रहे थे । 5 दिन पहले जानबूझकर ननद अपने घर लेकर चली गई । जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान रेलवे गुमटी की समीप मायके वालों ने पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी । 

नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि बाजार जाने के दौरान लू लगने से मौत की बात ससुराल वालों द्वारा बताया जा रहा है । शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।।

Nalanda

May 02 2024, 16:55

सदर अस्पताल के एनिमल हाउस के समीप कचड़े में लगी आग , दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

नालंदा - बिहार शरीफ सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास एनिमल हाउस में गुरुवार की दोपहर अचानक धुआं का गुब्बार उठने लगा। आग की गुब्बार को देख स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। 

सदर अस्पताल डीएस डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एनिमल हाउस में सदर अस्पताल के कूड़े कचरे को जमा किया जाता है। इसी कूड़े कचरे की ढेर में अचानक आग लग गई। एनिमल हाउस के कूड़े की ढेर में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। आग की गुब्बार के लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के हरे-भरे पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

अस्पताल उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एनिमल हाउस में डंप किए कचरे को नगर निगम को उठाने के लिए बार-बार कहा जाता है लेकिन नगर निगम कचरे को उठाती नहीं है। 

घटना की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी की टीम मौके पर पहुंचे इसके बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया। जिस जगह पर यह आगलगी की घटना हुई है उसे जगह पर ऑक्सीजन प्लांट और बड़े जनरेटर भी रखा हुआ है।

नालंदा से राज